Posts

Showing posts with the label stock market news in Hindi

घरेलू बाजार में चमक, पेट्रोल डीजल भाव में गिरावट

Image
पेट्रोल और डीजल में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लगातार दूसरे दिन भी रहत मिली है. आज भी देखा जाये तो तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी नहीं की है. हालांकि बुधवार को अंतरास्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में तेज़ी देखने को मिली। अंतरास्ट्रीय बाजार में ब्रेड फ्यूचर्स 69 सेंट की बढ़त के साथ 59.41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। साल में पहली बार ये 50 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।  बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, और चेन्नई की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं आया है 68.50 रुपए, 70.64 रुपए, 74.16 रुपए और 71.07 रुपए प्रति लीटर ही रहा।  घरेलु बाजार में आज बढ़त बनायीं हुई है। आज सेंसेक्स 171.86 पॉइंट के साथ 36152.79 पर बढ़त बनायीं हुए है वही निफ़्टी ने भी 38.60 पॉइंट के साथ 10840.75 के साथ बढ़त बनाये हुए है।